Read in App


• Fri, 7 May 2021 7:43 am IST


संक्रमण के मामले में देहरादून ने मुंबई को भी छोड़ा पीछे, आए 3123 मरीज


कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के मामले में देहरादून जिले ने मुंबई को भी पीछे छोड़ दिया है। जबकि मुंबई अब तक देश के सबसे बड़े कोरोना हॉट स्पॉट के रूप में उभर कर सामने आया है।

देहरादून जिले के लिए यह चिंताजनक बात है कि एक तरफ जहां मुंबई में महाराष्ट्र सरकार ने पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है। वहीं देहरादून में कोरोना कर्फ्यू में प्रशासन और पुलिस को अनावश्यक रूप से बाहर और बाजारों में घूमने वालों पर शिकंजा कसना आसान नहीं लग रहा है।

सांख्यकीय दृष्टि से देखें तो देहरादून जिले की कुल आबादी करीब 17 लाख है। जबकि मुंबई की आबादी 1.30 करोड़ से भी अधिक है। इसके बावजूद मुंबई में संक्रमित होने और मरने वालों की संख्या देहरादून की तुलना में काफी कम है