हरीश रावत ने प्रदेशवासियों से किया 'स्मार्ट' चुनावी वादा
उत्तराखंड में 2022 का चुनावी दंगल में जीत हासिल करने के लिए हर दल जनता को मुफ्त सुविधाएं देने का वादा कर रहा है। मुफ्त बिजली, पानी, रोजगार, बेरोजगारी भत्ता सहित कई मुद्दों को लेकर बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सहित क्षेत्रीय दलों ने जनता का सपने दिखाने शुरू भी कर दिए हैं। ऐसे में देवभूमि की राजनीति के खिलाड़ी माने जाने वाले पूर्व सीएम हरीश रावत भला कहां पीछे रहने वाले हैं, सो लगे हाथ उन्होंने ने भी 'स्मार्ट टेक्नोलॉजी' का चुनावी वादा कर दिया है।