Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 5 Jul 2023 5:31 pm IST


कहीं सड़के धवस्त, कहीं जलमग्न ..... उत्तराखंड में बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त


कुछ घंटे की झमाझम बारिश से राजधानी देहरादून सहित कई क्षेत्रों की सड़कें जलमग्न हो गई। कई जगह नदी नाले उफान पर आने से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। प्रदेशभर के कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी है। शहरों में जहां भारी बारिश के कारण लगे जाम से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह सड़कें ध्वस्त हो गई हैं। मसूरी शहर में बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। बारिश से मालरोड तालाब बन गया, जिससे पैदल चलने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ गई। एयरपोर्ट के पास चोक होने से एयरपोर्ट कर्मियों ने बमुश्किल बरसाती नाले को खोला।आधे घंटे कि बारिश से अजबपुर, रेलवे स्टेशन, फ्लाई ओवर के पास भारी जाम लग गया। विकासनगर शहर में भी जल भराव होने से  लोगों के लिए आवाजाही करना मुश्किल हो गया। उत्तराखंड के चार जिलों में आज बुधवार के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और चम्पावत जिले के अधिकांश इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।