ब्रिटेन में सांप्रदायिक उन्माद फैलता जा रहा है। भारत पाकिस्तान के बीच एशिया कप मैच के बाद पहले लंदन के समीप लिस्टर में हिंदू-मुस्लिम दंगा हुआ।
वहीं अब स्मेथविक में उपद्रव की खबर आई है। दरअसल, स्मेथविक में मंगलवार को 200 से ज्यादा लोगों की भीड़ ने एक मंदिर के बाहर अल्लाहू अकबर के नारे लगाए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्मेथविक शहर के वेस्ट मिडलैंड्स के दुर्गा भवन पर एक वर्ग ने विरोध प्रदर्शन आयोजित किया था।
वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इनमें भीड़ को भड़काने वाले नारे लगाते देखा सुना जा सकता है। वहीं, सुरक्षाकर्मी उन्हें रोकते हुए नजर आते हैं। कुछ प्रदर्शनकारी मंदिर की दीवार पर भी चढ़ जाते हैं।