Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 10 Aug 2022 3:41 pm IST


उत्तराखंड में 10 % कम से बारिश, जाने किस जिले का कैसा हाल


उत्तराखंड में इस मानसून सीजन में अब तक ओवरऑल 10 फीसदी कम बारिश हुई है। बागेश्वर और चमोली को छोड़कर बाकी जनपदों में बारिश के आंकड़े माइनस में हैं। खासकर नैनीताल और चंपावत जिले में करीब 50 फीसदी बारिश कम हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, एक जून से नौ अगस्त तक उत्तराखंड में ओवरऑल 642 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई।  जबकि औसतन सामान्य बारिश 717 एमएम रहती है। इस हिसाब से 10 फीसदी कम बारिश है। हालांकि मौसम विभाग 20 फीसदी तक कम बारिश को भी सामान्य मानता है। जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो बागेश्वर में जमकर बारिश हुई है। यहां अब तक 1417.6 एमएम बारिश हो चुकी है। जबकि सामान्य तौर पर यह आंकड़ा 493.1 एमएम रहता है।ऐसे में 187 फीसदी ज्यादा बारिश रिकॉर्ड हुई है। इसी तरह रुद्रप्रयाग  में  -13% बारिश हुई है।