Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 10 Sep 2021 8:12 am IST


सम्राट मिहिर भोज की जयंती धूमधाम से मनाई


प्रतिहार वंश के सबसे प्रतापी राजा थे सम्राट मिहिर भोज-लाखन सिंह गुर्जर
हरिद्वार। गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज की जयंती अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के पदाधिकारियों ने धूमधाम से मनाई ।
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष लाखन सिंह गुर्जर ने सम्राट मिहिर भोज गुर्जर के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
 राष्ट्रीय महामंत्री नीरज चौधरी ने समाज से अपील करते हुए कहा कि जयंती पर समाज में फैली कुरीतियों को जड़ से समाप्त करने का संकल्प लें। शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने के लिए कार्य करें। जब तक समाज शिक्षित नहीं होगा तब तक समाज का उत्थान नहीं हो सकता। सम्राट् मिहिर भोज की जयंती पर युवा उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़े। इस दौरान सम्राट मिहिर भोज के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित करके जयंती मनाई गई। गुर्जर सम्राट मिहिर भोज  की जयंती को गुर्जर समाज अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस के रूप में मनाता आ रहा है। अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा अपने महापुरुषों को सम्मान देने का कार्य कर रही है । इस मौके पर धनसिंह गुर्जर, संजीव चौधरी, विजय कुमार आदि शामिल हुए।