Read in App


• Tue, 12 Mar 2024 5:09 pm IST


पुल नहीं तो वोट नहीं...लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेगी जनता


पिथौरागढ़ के रामगंगा नदी में चंडिका घाट मंदिर के पास स्वीकृत पुल के लिए निविदा लगाए जाने की मांग को लेकर लोगों ने लोनिवि के अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने शीघ्र टेंडर नहीं लगाए जाने पर लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की भी चेतावनी दी है।गंगोलीहाट भैरंग पट्टी के पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगत सिंह खाती ने कहा है कि रामगंगा में 80 मीटर पुल 2006 में स्वीकृत हुआ था। कहा है कि वर्तमान में गराली से रामगंगा तक आठ किमी सड़क कट चुकी है। कहा कि कई बार पुल निर्माण की मांग उठाई गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे क्षेत्र की जनता में काफी रोष है।खाती ने कहा है कि अगर रामगंगा में पुल बन जाता है तो इसका लाभ ब्लॉक कनालीछीना और गंगोलीहाट क्षेत्र के लोगों को मिलेगा। लोग एक ही दिन में मां चंडिका के दर्शन कर पाताल भुवनेश्वर गुफा और हाट कालिका मां के दर्शन आसानी से कर सकते हैं। अगर सरकार चुनाव से पहले निविदा लगा देती है तो भैरंग पट्टी के लोग चुनाव बहिष्कार नहीं करेंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में मनोज खत्री, रघुवर भंडारी, धन सिंह धामी, बलवंत सिंह खाती, फकीर राम ग्वासीकोटी शामिल रहे।