Read in App


• Sat, 27 Mar 2021 11:25 am IST


डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर व्यवस्था की समीक्षा की


कुंभ मेले में स्नान के लिए आने व जाने के रास्तों, अखाड़ों के स्नान के समय, यातायात प्रबंधन व भीड़ प्रबंधन को लेकर पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर व्यवस्था की समीक्षा की।

वही उन्होंने कहा कि कुंभ मेला शुरू होते ही समस्त अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों का पैदल भ्रमण करते हुए क्षेत्र के संबंध में जानकारी एकत्र कर अपने अधीनस्थ कर्मियों की मौके पर ही ब्रीफिंग कर लें। उन्होंने कहा कि कुंभ में सेक्टर ऑफिसर व जोनल ऑफिसरों की नियुक्ति को सुनिश्चित कर लिया जाए। आठ अप्रैल को डीजीपी सभी कर्मियों की ब्रीफिंग करेंगे, जिसमें सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने क्षेत्र के बारे में जानकारी देंगे। इसके अलावा यातायात को सुचारू रूप से चलाने को बाहरी राज्यों से आने वाले बड़े व छोटे वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था पूर्व में ही सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं।