Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 12 Jul 2023 10:58 am IST


बागेश्वर DM अनुराधा पाल ने महिलाओं के साथ रोपी धान


बागेश्वरः पहाड़ की पारंपरिक और सांस्कृतिक विरासत 'हुड़किया बौल' आज भी कहीं-कहीं जीवित है. इस ऐतिहासिक विरासत को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने और संस्कृति को बचाए रखने के लिए बागेश्वर डीएम ने अनूठी पहल की है. जिसके तहत डीएम अनुराधा पाल बिलौना में धान की रोपाई कर रही महिलाओं के बीच पहुंच गईं और रोपाई में जुट गई. इस दौरान डीएम ने हुड़किया बोल का जमकर आनंद लिया.दरअसल, बागेश्वर के बिलौना में धान की रोपाई कर रही महिलाओं के बीच जिलाधिकारी अनुराधा पाल पहुंच गईं. जहां उन्होंने हुड़किया बौल की धुन के साथ धान की रोपाई की. अचानक अपने बीच डीएम को पाकर महिलाएं भी काफी खुश नजर आईं. इतना ही नहीं डीएम अनुराधा पाल ने भारी बारिश के बीच धान की रोपाई की. बता दें कि हुड़किया बौल के साथ धान की रोपाई उत्तराखंड की एक पुरानी परंपरा है, जो अब कुछ स्थानों में रह गई है. जिसे बचाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.