हल्द्वानी-नैनीताल हाईवे पर सफर करना अब जोखिम भरा हो गया है। जगह-जगह टूटी सड़क हादसों को दावत दे रही है। जिस कारण वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मानसून की बारिश ने सड़कों की गुणवत्ता की पोल खोलकर रख दी। हल्द्वानी हाइवे में मानसून की बारिश के बाद कमजोर पहाड़ियों से पत्थर गिर रहे हैं। भावली रोड में तो बलियानाला से ऊपर के इलाके में दरार आ गई है।