Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 20 Oct 2022 9:00 am IST

नेशनल

23 अक्टूबर को अयोध्या में दीपोत्सव के गवाह बनेंगे पीएम मोदी, तैयारियां तेज


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीपोत्सव में शामिल होने के लिए 23 अक्टूबर को अयोध्या आएंगे डीएम नीतीश कुमार ने बीती देर रात इसकी जानकारी दी। 

दरअसल, ये पीएम मोदी का दूसरा अयोध्या दौरा है। इससे पहले कोरोना काल में 5 अगस्त 2020 को पीएम अयोध्या आए थे और राममंदिर निर्माण काम शुरु किया था। वहीं 2 साल बाद पीएम मोदी फिर अयोध्या में रामलला का दर्शन करने के साथ-साथ राम मंदिर निर्माण की प्रगति भी देखेंगे। और योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले दीपोत्सव के मुख्य अतिथि भी बनेंगे।

वहीं पीएम मोदी के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी गयीं हैं। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट भी तैयारियों में जुटा हुआ है। तय कार्यक्रम के मुताबिक, पीएम करीब शाम 4:30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे। इसके बाद रामकथा पार्क में आयोजित राम राज्याभिषेक समारोह में शामिल होंगे। यहां से राम की पैड़ी पर दीपोत्सव का शुभारंभ करेंगे, सरयू आरती कर आतिशबाजी भी देखेंगे।