लखनऊ। ‘मिसेज यूनिवर्स-2023’ की पांचवी रनर-अप प्रिया श्रीवास्तव का अपने गृह नगर लखनऊ में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। पिछली चार फरवरी को बुल्गारिया के सोफिया शहर में हुए ‘मिसेज यूनिवर्स-2023’ में पांचवा स्थान हासिल करने वाली प्रिया इस सफलता को प्राप्त करने के बाद पहली बार अपने गृह जनपद लखनऊ आई थीं।
पेशे से आर्टिस्ट, इनफ्लूएंसर, एंटरप्रेन्योर, वीडियो क्रिएटर के साथ-साथ प्रिया एक बेहतरीन मॉडल भी हैं। राजधानी में हुये स्वागत से गदगद मिसेज यूनिवर्स फिफ्थ रनर-अप प्रिया ने कहा कि ‘‘किसी भी लक्ष्य को हासिल करना उस वक्त बहुत आसान हो जाता है, जब उस लक्ष्य को पाने के लिऐ सच्ची लगन से मेहनत की जाती है।
मैने भी इस खिताब को हासिल करने के लिये दिन रात मेहनत की है। रोजाना प्रैक्टिस किया करती थीं, अपनी बॉडी पर ध्यान देने के साथ और कई बातों का ध्यान रखना पड़ता था।'
प्रिया ने आगे बताया कि 'मिसेज यूनिवर्स कांटेस्ट के दौरान भी मुझे कई बड़े राउंड से गुजरना जिसमे इंट्रोडक्शन राउंड, डोमेस्टिक वायलेंस फोरम राउंड, नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड, और फिनाले राउंड आदि थे और एक के बाद एक राउंड को पार करने के बाद मैं अपनी मंज़िल तक पहुंचने में कामयाब हुई और इस फिफ्थ रनरअप खिताब को अपने नाम किया।'
प्रिया ने इंटरनेशल वूमेन दिवस को लेकर भी बाकी महिलाओ को लिए एक संदेश दिया की किसी भी कामयाबी को हासिल करने की कोई उम्र नहीं होती हर उम्र अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं बस आपको अपनी मेहनत पर ध्यान देना है और अपने लक्ष्य के प्रति कार्य करना है, फिर देखना मंजिल खुद तुम्हारे कदम चूमेगी।
प्रिया ने बताया की महिलाओं में इतनी शक्ति है कि वो परिवार को देखने के साथ अपने सपनों को भी पूरा कर सकती हैं। प्रिया अब आगे फैशन इंडस्ट्री में कदम बढ़ाएंगी।