Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 1 Jan 2022 12:25 pm IST


हॉकी के होनहार खिलाड़ी की सड़क हादसे में मौत


हल्द्वानी। गैस गोदाम रोड स्कालर एकेडमी के पास शुक्रवार की शाम हॉकी के होनहार युवा खिलाड़ी को पानी के टैंकर ने टक्कर मार दी। स्कूटी सवार खिलाड़ी की कुचलने से मौत हो गई। अस्पताल में बेटे का शव देखने के बाद मां ने भी जहर खा लिया। इसके बाद मां को नैनीताल रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। चंपावत जिले के टनकपुर की बूम चौकी प्रभारी दरोगा दीवान सिंह जलाल का परिवार हीरानगर में किराए के फ्लैट में रहता है। शुक्रवार शाम दरोगा का छोटा पुत्र सागर सिंह जलाल (18) अपने दोस्त को छोड़ने के लिए स्कूटी से बिरला स्कूल के पास गया था। लौटते समय स्कालर एकेडमी के पास सागर पानी के टैंकर की चपेट में आ गया और वह टैंकर के पहिये के नीचे आ गया। स्थानीय लोग उसे एसटीएच लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।