पिथौरागढ़-पनखोली गांव में लगी आग से ग्रामीणों के सात लुट्टे घास और जलौनी लकड़ी का ढेर जल गया। घरों के नजदीक पहुंची आग पर ग्रामीणों ने बमुश्किल काबू पाया। आग बुझाने में दो युवक मामूली रूप से झुलस भी गए। जिला मुख्यालय से 16 किमी दूर मूनाकोट विकासखंड के पनखोली गांव में शुक्रवार को जंगलों की आग गांव तक पहुंच गई। आग के कारण जलौनी लकड़ियों का ढेर और 12 लुट्टे घास जल गई।