Read in App


• Thu, 25 Feb 2021 8:20 am IST


मौसम अलर्ट : 14 साल में फरवरी में सर्वाधिक तापमान


इस माह दून में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया । जो बीते 14 साल में फरवरी में सर्वाधिक तापमान है। मसूरी में भी तापमान सामान्य से ऊपर चल रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन तक प्रदेश में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने वाला है। उत्तराखंड के ज्यादातर शहरों में तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हो रही  है।

दिन में चटख धूप अभी से गर्मी के दिनों का अहसास कराने लगी है। देहरादून में बुधवार को यहां अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है ।

दून में 2006 के बाद यह पहला मौका है, जब फरवरी में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा। इससे पहले 2006 में यहां अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।