Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 20 Jun 2022 5:24 pm IST


योग दिवस से एक दिन रन फॉर योगा कार्यक्रम का आयोजन


टिहरी:  अंतराष्ट्रीय योग दिवस से एक दिन पहले सोमवार को रन फॉर योगा कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय पर किया गया। विधायक किशोर उपाध्याय और डीएम ईवा श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर लोगों को रन फार योगा के लिए डाईजर से रवाना किया। रन फार योगा का समापन बौराड़ी में किया गया। जहां पर रन फॉर योगा के विजेता प्रतिभाग को पुरूस्कृत किया गया।रन फॉर योगा कार्यक्रम में बालक वर्ग में अखिल तड़ियाल रानीचोरी मौंण प्रथम, आयुष बिजल्वाण सुमन कालोनी चंबा द्वितीय तथा रोबिन राणा पुरसोल गांव चंबा तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में विधि विहार निवासी प्रीति पंवार प्रथम, नई टिहरी की हिमांशी नेगी द्वितीय तथा आईटीआई कालोनी नई टिहरी की सृष्टि रावत तृतीय स्थान पर रही। जबकि पुरुष वर्ग में अंकित बिष्ट प्रथम, शीशपाल सिंह द्वितीय तथा नगर पालिका नई टिहरी के प्रीतम सिंह नेगी तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग में बौराड़ी अस्पताल की डा नेहा पंवार प्रथम तथा साईंचौक निवासी वैशाली जुयाल द्वितीय स्थान पर रहे। सभी विजेताओं को विधायक व डीएम ने प्रशस्ति पत्र, मेडल व स्मृति चिन्ह देकर पुरूस्कृत किया।