Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 25 Nov 2022 12:30 pm IST


रुद्रपुरः उद्यमिता विकास कार्यक्रम में बोले अजय भट्ट, हिमाचल गुजरात में बनेगी बीजेपी सरकार


रुद्रपुरः उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में उत्तराखंड काउंसिल बायो टेक्नोलॉजी द्वारा आयोजित दो दिवसीय जैव प्रौद्योगिकी में उद्यमिता विकास कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने प्रतिभाग किया. उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सभी लोगों को शुभकामनाएं प्रेषित की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज देश हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल को लेकर कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. कार्यक्रम में बायोटेक कंसोर्टियम इंडिया लिमिटेड मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर पूर्णिमा शर्मा, उत्तराखंड बायोटेक हल्दी के निदेशक संजय कुमार शर्मा सहित पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के डीन सहित तमाम लोग उपस्थित रहे.गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करके वापस लौटे अजय भट्ट ने दोनों राज्यों में दो तिहाई बहुमत से भाजपा की सरकार बनने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि सरकार बनाने का दावा करने वाले दल कहीं भी चुनाव में दिखाई नहीं दे रहे हैं. इससे पहले रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने पंतनगर विश्वविद्यालय के रतन सिंह सभागार में उत्तराखंड काउंसिल बायो टेक्नोलॉजी द्वारा आयोजित दो दिवसीय जैव प्रौद्योगिकी में उद्यमिता विकास कार्यक्रम में हिस्सा लिया.