Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 7 Aug 2022 3:00 am IST

नेशनल

दिल्ली : एक साल से कार्यरत फर्जी 72 टीचरों को दिया गया नोटिस, बायोमेट्रिक और फोटोग्राफ का नहीं हुआ मिलान...


दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बीते एक साल से कार्यरत 72 शिक्षकों को बायोमेट्रिक और फोटोग्राफ का मिलान ना होने के कारण नौकरी से निकालने को लेकर नोटिस जारी किया गया है। 

यह शिक्षक बायोमेट्रिक की वजह से शक के दायरे में आए हैं। जिसके बाद खुलासा हुआ कि, दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की ओर से आयोजित परीक्षा में कोई और बैठा और नौकरी कोई और कर रहा था। वहीं अब गलती सामने आने पर शिक्षा निदेशालय ने नौकरी से निकालने को लेकर नोटिस जारी किया है। 

डीएसएसएसबी ने फरवरी 2021 से अप्रैल 2021 के बीच का बायोमेट्रिक सत्यापन किया। लेकिन चयनित उम्मीदवारों की बायोमेट्रिक और फोटोग्राफ का मिलान नहीं हुआ। जिसके बाद मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई थी। कमेटी ने डीएसएसएसबी की रिपोर्ट को जांचने के बाद अपनी रिपोर्ट में बताया कि परीक्षा में सही उम्मीदवार की जगह किसी और ने परीक्षा दी। इन शिक्षकों ने तीन साल पहले 2019 में ज्वाइन किया था।