Read in App


• Wed, 7 Jul 2021 2:01 pm IST


आईटीआई कर्मचारियों ने बांह में काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन


राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के कर्मचारियों ने अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर बांह में काली पट्टी बांधकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि कर्मचारी संघ की मांगों पर 12 जुलाई तक सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जाती है, तो कार्यबहिष्कार किया जाएगा। आईटीआई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मेजर सिंह पुंडीर ने कहा कि कर्मचारी संघ लंबे समय से अनुदेशक से कार्यदेशक, सहायक भंडारी से भंडारी और कार्यदेशक से प्रधानाचार्यों के रिक्त पदों पर पदोन्नति देने, अनुदेशक से कार्यदेशक पदों पर शतप्रतिशत विभागीय पदोन्नत करने, कार्यदेशक सेवा नियमावली बनाने, विभागीय ढांचे का पुनर्गठन, निदेशालय की कार्यप्रणाली में सुधार कराने, अनुदेशक का पदनाम प्रशिक्षण अधिकारी करने और कार्यदेशक का पदनाम वरिष्ठ प्रशिक्षण अधिकारी करने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।