Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 18 Oct 2021 12:28 pm IST


देहरादून: सड़क पर उतरे DM, DIG.. बिना मास्क वालों के कटे चालान


कोरोना की रोकथाम के लिए और जिले का निरीक्षण लेने के लिए जिलाधिकारी डॉक्टर आर राजेश कुमार शनिवार को एसएसपी/डीआइजी जन्मेजय खंडूड़ी के साथ सड़क पर उतरे। इस दौरान उन्होंने पैसिफिक माल और पलटन बाजार में टीकाकरण केंद्र बनाए जाने की व्यवस्था का अपडेट लिया। दरअसल फेस्टिवल सीजन आते ही देहरादून के बाजारों और सड़कों पर एक बार फिर से रौनक बढ़ चुकी है। बाजार सज चुके हैं और लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। खरीदारों की संख्या बढ़ने से बाजारों की रौनक भी वापस आ चुकी है। मगर इसी बीच यह ध्यान रखा जाना जरूरी है कि कोरोना अभी भी थमा नहीं है और जरा सी भी लापरवाही बरतने पर एक बार फिर से परिस्थितियां आउट ऑफ कंट्रोल हो सकती हैं। त्योहारी सीजन में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन लगातार अलर्ट मोड में काम कर रहा है। इसी कड़ी में बीते शनिवार को देहरादून के जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार एसएसपी/डीआइजी जन्मेजय खंडूड़ी के साथ सड़क पर उतरे। इस दौरान उन्होंने पैसिफिक माल और पलटन बाजार में टीकाकरण केंद्र बनाए जाने की व्यवस्था का भी अपडेट लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि पलटन बाजार में यूनानी और हमदर्द दवाखाना बिना लाइसेंस के संचालित किया जा रहा है। जिसके बाद जिलाधिकारी के तत्काल आदेश के बाद दवाखाना को सील कर दिया गया।