Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 26 Jun 2023 12:11 pm IST


G 20: नरेंद्रनगर में इंफ्रास्ट्रक्चर कार्य समूह की बैठक शुरू, भविष्य के टिकाऊ शहरों का रोडमैप होगा तैयार


जी 20 के ढांचागत विकास कार्य समूह की तीसरी बैठक सोमवार से ऋषिकेश के निकट नरेंद्रनगर में शुरू हो गई। बैठक में जी-20 सदस्य देशों के अलावा आमंत्रित देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के कुल 63 प्रतिनिधि शामिल हुए हैं।

रविवार को नरेंद्रनगर स्थित कार्यक्रम स्थल होटल वेस्टिन रिसार्ट एंड स्पा हिमालयाज में केंद्रीय वित्त मंत्रालय के संयुक्त सचिव सोलोमन अरोकियाराज ने कार्यक्रम की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि ढांचागत विकास कार्य समूह की तीसरी बैठक में 2023 ढांचागत विकास की विभिन्न कार्य धाराओं की दिशा की ठोस प्रगति पर चर्चा की जाएगी।इस बैठक में अन्य प्राथमिकताओं के साथ-साथ ‘कल के शहरों का वित्त पोषण, समावेशी, लचीला और टिकाऊ’ पर की जाने वाली चर्चा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि ढांचागत विकास कार्य समूह की इस बैठक में दो सेमिनार आयोजित किए जाएंगे।