Read in App


• Sat, 27 Feb 2021 7:58 am IST


आदित्य, संजय, हर्षित, नीरज, राकेश, हिमांशु ने बाजी मारी


अल्मोड़ा- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर राजकीय इंटर कालेज अल्मोड़ा में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इनमें आदित्य नेगी, संजय सतवाल, हर्षित पांडे, नीरज जोशी, राकेश भट्ट और हिमांशु भट्ट ने पहला स्थान पाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। निर्णायक मदन भंडारी, हरीश भट्ट, जनक जोशी, आरसीएस रौतेला, जगदीश पांडे, दीपक पांडे, डॉ. आरएस रावत, मंयक तिवारी, तरुण जैड़ा थे। अव्वल रहे बच्चों को अतिथियों ने पुरस्कार बांटे। इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए प्रधानाचार्य एमएस मेर ने कहा कि छात्र-छात्राएं वैज्ञानिक सीवी रमन के जीवन से प्रेरणा लें। जिला विज्ञान समन्वयक विनोद राठौर और ब्लाक विज्ञान समन्वयक डॉ. ललित जलाल ने सीवी रमन के जीवन पर प्रकाश डाला। इस दौरान राजेश बिष्ट, डायट के प्रवक्ता डॉ. भुवन पांडे, मदन भंडारी आदि ने भी विचार रखे।