Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 14 Sep 2022 11:00 pm IST

नेशनल

कभी ठंडे कभी गरम, मस्क के साथ 44 अरब डॉलर की डील पर शेयरधारकों की मुहर...


ट्विटर इंक के शेयर धारकों ने मंगलवार को टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने 44 बिलियन अमेरिकी डॉलर की डील को मंजूरी दे दी है। हालांकि, बीते कुछ दिनों से मस्क इस डील को रद्द करने की कोशिशों में लगे थे। 

ट्विटर ने कहा था कि, काउंटिंग से पता चलता है कि शेयरधारकों ने 44 बिलियन डॉलर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म खरीदने के लिए एलन मस्क की बोली का समर्थन किया,  भले ही वह अनुबंध को तोड़ने की कोशिश कर रहे हों। शेयर धारकों की एक बैठक के दौरान ही टैली आई, जो कुछ मिनटों तक ही चली, जिसमें अधिकांश वोट ऑनलाइन डाले गए थे। 

गौरतलब है कि, ट्विटर ने मस्क पर सौदा पूरा करने के लिए मुकदमा किया है और इसकी सुनवाई अक्टूबर के लिए निर्धारित है। दुनिया के सबसे अमीर शख्स मस्क ने दो दिन पहले रविवार को कहा था कि ट्विटर की ओर से व्हिसल ब्लोअर को किया गया पेमेंट इस डील से पीछे हटने की एक बड़ी वजह है।