Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 11 Aug 2023 3:04 pm IST


यातायात पुलिस ने की रोड सेफ्टी की पाठशाला आयोजित


शहर स्थित गोस्वामी गणेशदत्त सरस्वती विद्या मंदिर में यातायात पुलिस ने रोड सेफ्टी की पाठशाला आयोजित कर छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाया। दुर्घटना होने पर घायलों की मदद की विस्तृत जानकारी दी। एसपी अर्पण यदुवंशी के निर्देशन में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने एवं यातायात नियमों के प्रति आमजन में जनजागरुकता लाने के लिए जनपद पुलिस की ओर से सड़क सुरक्षा जनजागरुकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं। जिस के तहत उक्त स्कूल में बुधवार को छात्रों को यातायात नियमों व रोड़ सेफ्टी की व्यापक जानकारी दी गयी। यातायात निरीक्षक राजेन्द्र नाथ ने छात्रों को हेलमेट का प्रयोग करने, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठाने, ओवरस्पीड, ओवरलोडिंग, सीट बेल्ट का प्रयोग करने, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग न करने, शराब पीकर वाहन न चलाने आदि के बारे में बताया।सभी से सड़क पर यातायात नियमों के पालन करने की अपील की। नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने की हिदायत दी गई। कार्यक्रम में सीओ प्रशांत कुमार ने सड़क दुर्घटना के समय घायलों की मदद हेतु गुड सेमेरिटन के सम्बन्ध में जागरुक किया।