Read in App


• Mon, 22 Jul 2024 10:47 am IST


बागेश्वर: मंदिर निर्माण की जांच में मौसम का दखल, चौथे दिन भी देवीकुंड नहीं पहुंच पाई टीम


बागेश्वर: सुंदरढूंगा ग्लेशियर के देवीकुंड में बने मंदिर निर्माण की जांच को गई टीम चौथे दिन भी मौके पर नहीं पहुंच पाई. टीम कठेलिया से वापस लौट आई है. लगातार हो रही बारिश के चलते टीम को वापस आना पड़ा. अब वह जैतोली के बजाए कर्मी में रुकी हुई है. जिस तरह मौसम का मिजाज बना हुआ है, उससे जांच में दखल आने का खतरा बढ़ गया है.मालूम हो कि उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में देवीकुंड में मंदिर निर्माण तथा एक बाबा के कुंड में स्नान करने का वीडियो वायरल होने के बाद विवाद गहरा गया. क्षेत्र के लेागों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर मामले की जांच की मांग की. इसके बाद डीएम ने 14 सदस्यीय जांच टीम गठित की और मौका मुआयना के लिए देवीकुंड रवाना किया. चार दिन बाद भी टीम मौके पर नहीं पहुंच पाई. गुरुवार को टीम जैंतोली तक पहुंची. यहां से 20 किमी दूरी पर कुंड स्थित है.