Read in App


• Fri, 5 Feb 2021 4:33 pm IST


अब दून अस्पताल में भी पूर्व सैनिक करा सकेंगे मुफ्त में इलाज


राज्य के दून मेडिकल अस्पताल में जल्द ही सेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मचारियों, पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों व  कंपनी-फैक्ट्रियों में काम करने वाले कर्मचारियों को कैशलैस उपचार की सुविधा मिलेगी। आपको बता दें , कि  अस्पताल प्रबंधन ने संबंधित संस्थाओं से अनुबंध की प्रक्रिया शुरू कर दी है ।  साथ ही अस्पताल में प्राइवेट वार्ड भी तैयार किया जा रहे हैं। गौर करने वाली बात यह है कि इस संबंध में डॉ. आशुतोष सयाना ने सभी विभागाध्यक्षों की बैठक ली है। जिसमें सीजीएचएस, ईसीएचएस, ईएसआइसी, आयुष्मान के तहत इलाज देने पर मंथन किया गया। इसी के चलते प्राचार्य ने कहा कि उनके पास चिकित्सकों एवं कुशल स्टाफ की कोई कमी नहीं है। इसके अलावा लाइफ सपोर्ट सिस्टम भी पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हुआ है। अस्पताल में न्यूरो सर्जरी, नेफ्रोलॉजी, कार्डियोलॉजी, यूरोलॉजी और प्लास्टिक सर्जरी विभाग शुरू करने की भी मंजूरी मिल चुकी है। ऐसे में संबंधित संस्थाओं से अनुबंध किया जा रहा है। इससे बड़ी संख्या में कर्मचारियों और पूर्व सैनिकों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके।