Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 15 May 2023 4:05 pm IST


सफेद हाथी बनकर रह गया मुनस्यारी का नैन सिंह माउंटेनियरिंग प्रशिक्षण केंद्र, दावों के बीच शून्य है रिजल्ट


उत्तराखंड में पर्वतारोहण और एडवेंचर के लगातार बढ़ रहे स्कोप के बीच धारचूला मुनस्यारी में NIM की तर्ज पर 2014 में पंडित नैन सिंह माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट कि नींव रखी गई थी. लेकिन आज तक यह संस्थान सफेद हाथी बना हुआ है. उत्तराखंड के पर्वतारोहण के शौकीनों को प्रशिक्षण के लिए हिमाचल जाना पड़ रहा है.सफेद हाथी बना मुनस्यारी का पंडित नैन सिंह पर्वतारोहण इंस्टीट्यूट: उत्तराखंड में एडवेंचर स्पोर्ट्स और पर्वतारोहण की अपार संभावनाओं को देखते हुए वर्ष 2014 में तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश में साहसिक खेलों और पर्वतारोहण के प्रशिक्षण में महारत रखने वाले नेहरू माउंटनियरिंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट निम की तर्ज पर कुमाऊं के पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी क्षेत्र में पंडित नैन सिंह पर्वतारोहण प्रशिक्षण संस्थान की नींव रखी थी. मुनस्यारी जैसे खूबसूरत इलाके में एडवेंचर ट्रेनिंग के लिहाज से बेहद मुफीद इंस्टीट्यूट की खेल विभाग के तहत नींव तो रखी गई, लेकिन आज तक यह इंस्टीट्यूट सफेद हाथी बना हुआ है. यहां पर अपार संभावनाएं होने के बावजूद भी उस तरह से ना तो प्रशिक्षण का काम किया जा रहा है और ना ही यहां पर किसी तरह की कोई एडवांस ट्रेनिंग दी जा रही है.