Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 5 Jun 2023 1:27 pm IST

नेशनल

भारत पहुंचे अमेरिकी रक्षा मंत्री को दिया गया ‘गार्ड ऑफ ऑनर’, राजनाथ सिंह के साथ की द्विपक्षीय बैठक


नई दिल्‍ली: अमेरिका के डिफेंस सेक्रेटरी लॉयड ऑस्टिन दो दिवसीय दौरे पर रविवार को भारत पहुंचे। उन्‍हें सोमवार को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और फिर उन्‍होंने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ द्विपक्षीय बैठक की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑस्टिन के दौरे पर भारत के अमेरिका से 30 MQ-9B ड्रोन की खरीदारी पर बात हो सकती है।

बीते साल MQ-9B ड्रोन बनाने वाली कंपनी जनरल एटॉमिक्स ग्लोबल कॉर्पोरेशन के सीईओ डॉ. विवेक लाल ने बताया था कि दोनों सरकारों के बीच इस ड्रोन की खरीदारी पर बातचीत अंतिम फेज में है। इन 30 ड्रोन को चीन के साथ लगने वाली लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) और भारत की समुद्री सीमा पर सर्विलांस और सिक्योरिटी बढ़ाने में इस्तेमाल किया जाएगा।

डिफेंस पार्टनरशिप मजबूत करने पर फोकस

वहीं, लॉयड ऑस्टिन के भारत दौरे को लेकर पेंटागन ने बयान जारी किया। इसमें बताया गया कि इस दौरे से दोनों देशों के बीच डिफेंस पार्टनरशिप मजबूत होगी। दोनों देश के नेता इंडो-पैसिफिक और एलएसी पर चीन की बढ़ती दखलअंदाजी पर भी चर्चा करेंगे।