Read in App


• Sun, 27 Jun 2021 9:03 am IST


रानीपुर पुलिस ने चरस तस्करी के आरोपी को किया गिरफ्तार


हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने चरस तस्करी के आरोपी को काफी मात्रा में चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस की ओर से आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा कर लिया गया है। रानीपुर पुलिस के अनुसार शुक्रवार शाम को सुमन नगर तिराहे पर चैकिंग की जा रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि बाइक सवार नौगजा पीर की तरफ से सलेमपुर की तरफ चरस लेकर आ रहा है। कुछ ही देर में एक बाइक सवार उधर से आता हुआ नजर आया। पुलिस ने जब उसे रुकने के लिए इशारा किया तो उसने बाइक दौड़ाने का प्रयास किया। तभी अनियंत्रित होने के कारण बाइक सवार फिसलकर सड़क किनारे गिर गया। पुलिस ने उसे यहां से पकड़ लिया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 400 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने सीओ सदर डॉ. विशाखा अशोक भदाणे को मामले की जानकारी दी। सीओ सदर ने मौके पर पहुंचकर चरस की जांच की। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपी पप्पू पुत्र महेंद्र निवासी ग्राम पूरणपुर रानीपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।