Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 21 Nov 2021 12:37 pm IST


उत्तराखंड में नंबर-1 रहा दून नगर निगम, देश में टॉप 100 में बनाई जगह


देश के सबसे स्वच्छ शहरों में देहरादून को 82वां स्थान मिला है. इसी के साथ दून नगर निगम पूरे उत्तराखंड में नंबर वन रहा है. आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिल्ली में स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 के परिणाम जारी किए, जिसमें दून नगर निगम ने 42 स्थानों की उछाल मारते हुए देशभर में 82वां स्थान हासिल किया. बता दें कि पिछली बार दून को 124वीं और उससे पहले 384 रैंक मिली थी. शहरी विकास निदेशालय के अनुसार, इस बार उत्तराखंड की ओवरऑल रैंकिंग चौथी रही है और हिमालयी राज्यों में उत्तराखंड पहले नंबर पर है. हालांकि, पिछले साल मेयर सुनील उनियाल गामा ने टॉप 50 का लक्ष्य रखा था लेकिन अच्छी प्रगति करते हुए देहरादून ने स्वच्छता रैंकिंग में एक लंबी छलांग लगाई है और 100 स्वच्छ शहरों में शामिल हो गया है. देहरादून शहर के कुछ शौचालयों को सर्वोत्तम पाया गया है वहीं सभी को स्वच्छ व सुलभ पाया गया. दून को पिछले साल जो ODF++ का दर्जा मिला था वो इस साल भी बरकरार रहा. दून इस श्रेणी में प्रदेश का पहला शहर भी बन गया है.