Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 19 Feb 2023 10:30 am IST


बकाया हाउस टैक्स नहीं भरा तो सख्त एक्शन को रहें तैयार, देहरादून नगर निगम की यह तैयारी


देहरादून नगर निगम ने बार-बार नोटिस जारी करने के बाद भी हाउस टैक्स जमा नहीं करने वाले बड़े बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। कर अनुभाग ने करीब तीन सौ बड़े बकायेदारों की सूची तैयार की है। इन नोटिस देकर पंद्रह दिन का अल्टीमेटम दिया जा रहा है। इसके बाद भवनों की सीलिंग की कार्रवाई होगी।

कर अनुभाग के मुताबिक, विभिन्न वार्डों में 94 हजार आवासीय और 13 हजार कॉमर्शियल हाउस टैक्सधारक हैं। पर, अब तक 50 फीसदी से भी कम टैक्सधारकों ने हाउस टैक्स जमा किया है। नगर निगम के खाते में इस साल 33 करोड़ के करीब टैक्स की राशि जमा हुई।

जबकि, लक्ष्य 50 करोड़ है, जिसे पूरा करने के लिए डेढ़ माह से भी कम समय बचा है। इसलिए, पहले सरकारी विभागों समेत तीन सौ बड़े बकायेदारों की सूची बनाई गई है, जिन पर करीब पंद्रह करोड़ रुपये तक का बकाया है। बाकी टैक्सधारकों को सख्त हिदायत दी जा रही कि वे समय से टैक्स भर दें, ताकि, जुर्माने की कार्रवाई से बच सकें।