भाजपा के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि पांच साल बनाम 15 दिन हरिद्वार की जनता का मुद्दा है। जनता जब कांग्रेस प्रत्याशी और उनके समर्थकों से पूछ रही है कि आप पांच साल कहां थे तो वह बौखलाहट में गैर जिम्मेदाराना कृत्य कर रहे हैं। जिसे हरिद्वार की जनता बरदाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि उत्तरी हरिद्वार की कालोनियों के पार्कों में बाहरी राज्यों से आए लोगों को हुड़दंग मचाते देखा जा सकता है। कांग्रेस प्रत्याशी के काफिले में कौन लोग हैं, प्रशासन को जांच करनी चाहिए। बिना अनुमति के कांग्रेस कार्यकर्ता शहर में बैनर-पोस्टर और होर्डिंग लगा रहे हैं। प्रेस वार्ता में मुख्य चुनाव संयोजक अनिल कुमार, भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री हरजीत सिंह, विधानसभा मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर, शिखर पालीवाल और संजय त्रिवाल मौजूद रहे।