बागेश्वर : कपकोट के लोगों को अब दांत दर्द की समस्या लेकर जिला मुख्यालय नहीं दौड़ना पड़ेगा। यहां दंत चिकित्सक की तैनाती हो गई है। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट में दंत चिकित्सक निशा गोस्वामी पहुंची। उन्होंने रोगियों का इलाज करना भी शुरू कर दिया है। डॉक्टर ने बताया कि यहां के लोगों के दांतों कई दिक्कतें हैं। कीड़े लगे दांतों को बचाने के बजाए उसे तोड़ने पर अधिक जोर दिया जाता है, जबकि दांतों को रूट कैनाल ट्रीटमैंट से बचाया जा सकता है। लोगों से दांतों की नियमित जांच करने की भी सालह दी ।