देहरादून में थाना प्रेम नगर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने लाखों रुपए की नशीली दवाओं की खेप को बरामद किया है. साथ ही मामले में पुलिस ने सुद्धोवाला से दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों भाई मेडिकल संचालक हैं. दोनों ही ज्यादा मुनाफा कमाने के लालच में सामान्य दवाओं की आड़ में प्रतिबन्धित नशीली दवाओं और नशे के इंजेक्शनों को ऊंचे दामों पर बेचते थे.पुलिस ने प्रतिबन्धित नशीली दवाओं की अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी करते हुएकरीब 68000 नशीले कैप्सूल/टैबलेट (ट्रामाडॉल के 56448 कैप्सूल और एल्फ्राजोलाम के 11400) के साथ स्टोर संचालक और उसके भाई को सुद्धोवाला के पास से गिरफ्तार किया. बरामद माल की कालाबाजार में अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रूपये है. एसएसपी ने बताया आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर लगाने के तैयारी की जाएगी. संपत्ति कुर्क के लिए भी रिपोर्ट तैयार तैयार करने की कार्यवाही की जाएगी.