Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 9 Jan 2023 2:10 pm IST


कुमाऊं के पुलिसकर्मियों के लिए अच्छी खबर, अब व्हाट्सएप से कर सकेंगे छुट्टी के लिए आवेदन


कुमाऊं मंडल के पुलिसकर्मियों के लिए अच्छी खबर है. कुमाऊं मंडल में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को अचानक छुट्टी के लिए अब परेशान नहीं होना पड़ेगा. अचानक से छुट्टी लेने के लिए पुलिसकर्मियों को अब अधिकारियों को व्हाट्सएप पर जानकारी देने से ही छुट्टी मिल जाएगी.आईजी कुमाऊं डॉ. नीलेश आनंद भरणे   ने पुलिसकर्मियों की परेशानी को देखते हुए यह पहल की है. उन्होंने कहा कि अक्सर दूरस्थ क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को विभागीय अधिकारियों के पास छुट्टी लेने के लिए चक्कर काटने पड़ते थे. जिसके चलते पुलिस कर्मियों का समय खराब होता है. लिहाजा अब इमरजेंसी पड़ने पर व्हाट्सएप के माध्यम से भी पुलिसकर्मियों को छुट्टी दे दी जाएगी. आईजी नीलेश आनंद भरणे ने इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं.