उत्तरकाशी-कोरोना महामारी के बीच रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए चिकित्सक भी जोर देते हैं, लेकिन इस दौर में कुछ व्यक्ति ऐसे भी है जो चिकित्सक न होते हुए भी चिकित्सक की भूमिका में हैं। कोरोना संक्रमितों के साथ स्वास्थ्य कर्मियों, स्थानीय आमजन को भी रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करने वाले गिलोय का काढ़ा और हर्बल टी निश्शुल्क उपलब्ध करा रहे हैं। इन्हीं कोरोना वॉरियर्स में शामिल हैं हिमालय पादप बैंक उत्तरकाशी के अध्यक्ष पर्यावरण प्रेमी प्रताप पोखरियाल। यही नहीं 20 से अधिक औषधीय पौधों को भी निश्शुल्क दे रहे हैं। गत मार्च से लेकर अभी तक प्रताप पोखरियाल चार सौ से अधिक औषधीय निशुल्क पौधों को भेंट कर चुके हैं।