रुद्रप्रयाग: तल्लानागपुर क्षेत्र को रुद्रप्रयाग व गौचर से जोड़ने वाले सणगू-सारी मोटर मार्ग पर मदोला-कोठगी के बीच हो रहा भूस्खलन खतरे का सबब बना हुआ है। जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने पीएमजीएसवाई से प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा इंतजाम की मांग की है। ग्राम प्रधान हरेंद्र सिंह जग्गी, रोशनी नेगी और देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि विभागीय अधिकारियों को अवगत कराने पर भी सुरक्षा के इंतजाम नहीं हो रहे हैं। उन्होंने भूस्खलन जोन में आरसीसी दीवार निर्माण की मांग की है। इधर, पीएमजीएसवाई के सहायक अभियंता विजयपाल सिंह नेगी ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लेकर सुरक्षा के लिए उचित कार्रवाई की जाएगी।