Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 20 Jul 2022 6:03 pm IST


पंचक हटते ही धर्मनगरी में बढी कांवड़ियों की भीड़


हरिद्वार : पंचक हटते ही धर्मनगरी में कांवड़ियों की भीड़ बढ़ गई है। दिल्ली और हरियाणा के कांवड़ियों का बड़ी संख्या में आगमन हुआ। बड़ी संख्या में कांवड़ियों के आने से धर्मनगरी खचाखच भरी दिखाई दी। पंचक बुधवार को हट गए। पंचक में कांवड़ न उठाने वाले क्षेत्रों के भी लाखों कांवड़िए मंगलवार को ही हरिद्वार पहुंच गए थे। बुधवार सवेरे से बड़ी संख्या में हरियाणा, पंजाब और दिल्ली से कांवड़ियों का आगमन प्रारंभ हो गया। कांवड़ पटरी पर शिवभक्तों का कारवां अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहा है। डीजे की धुन पर नृत्य करते हुए भोले के भक्तों का सैलाब हाईवे पर आरक्षित लेन में दिखाई दे रहा था। रंग-बिरंगी कांवड़ को देखने के लिए हाईवे के दोनों तरफ लोगों की भीड़ जुट रही है।