Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 22 Dec 2022 10:54 am IST


अंकिता भंडारी हत्याकांडः कोर्ट में आज आरोपियों के नार्को टेस्ट पर सुनवाई


पौड़ी/नैनीताल : उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में चार्जशीट दाखिल करने के बाद अब फास्ट ट्रैक कोर्ट ट्रायल और विशेष अधिवक्ता की कार्रवाई तेज हो गई है. शासन से अनुमति मिलने के बाद इस प्रक्रिया को लेकर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित होगी. उधर दूसरी तरफ अब तक इस केस में एसआईटी की जांच को लेकर हाईकोर्ट ने संतुष्टि जताते हुए सराहना की है. ऐसे में अब आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट की मांग और विशेष प्रॉसिक्यूटर को लेकर शासन में प्रस्तावित फाइल पर सबकी नजर है.इतना ही नहीं, पहली चार्जशीट दाखिल होने के बाद एसआईटी आरोपियों के नार्को टेस्ट के उपरांत एक अलग से सप्लीमेंट्री चार्जशीट को लेकर भी अलग से तैयारी में है. हालांकि, अभी नार्को टेस्ट के लिए कोर्ट की अनुमति मिलनी बाकी है. इसके लिए फिलहाल आज सुनवाई होनी है. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर डॉ. वी मुरुगेशन के मुताबिक, पुलिस की ओर से इस बात का भरसक प्रयास है कि जल्द से जल्द रिपोर्ट में इस केस का ट्रायल शुरू हो और मजबूती से पैरवी कर आरोपियों को कड़ी सजा दिलाई जा सके.