Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 14 Sep 2024 4:26 pm IST


हाई अलर्ट पर रहने एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने के डीएम ने दिये निर्देश


चम्पावत: प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के हालात को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअली अधिकारियों से आपदा से संबंधित जानकारी ली। उन्होंने सभी को हाई अलर्ट पर रहने तथा राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। डीएम ने जिले में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। सीएम ने डीएम नवनीत पांडे से जिले में हो रही लगातार बारिश के सम्बंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मैदानी क्षेत्र टनकपुर एवं बनबसा क्षेत्र में जल भराव की स्थिति को देखते हुए ऐहतियातन सतर्कता बरती जाए। बंद सड़क मार्ग को तत्काल खोलने के निर्देश दिए। बिजली और पेयजल लाइन को ठीक करने को कहा। मार्ग में फंसे लोगों के जलपान, भोजन और रैन बसेरों में रहने की व्यवस्था आदि की जाए। डीएम ने बताया कि एनएच में लगातार मलबा आने से सड़क मार्ग बाधित हो रहा है। बताया कि सड़क तत्काल खोले जाने के लिए जेसीबी व लोडर आदि मशीनों के साथ ही ऑपरेटर एवं कार्मिकों की भी तैनाती की गई है। डीएम ने भारी बारिश से जिले में हुए नुकसान और बचाव कार्य की जानकारी दी।