Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 11 Mar 2023 4:07 pm IST


पौड़ी परिसर में बनाई पुष्प वाटिका, 275 प्रकार के फूल रोपे


पौड़ी : बीजीआर परिसर पौड़ी में भूगोल विभाग के अतिथि शिक्षक डा. अभिलेख जगूड़ी द्वारा बीजीआर परिसर पौड़ी गढ़वाल में एक पुष्प वाटिका की स्थापना की है। जिसमें 275 विभिन्न प्रकार के फूलों के पौधों का रोपण किया गया है।अतिथि शिक्षक डा.अभिलेख जगूड़ी द्वारा समलौंण आंदोलन के प्रणेता बीरेंद्र दत्त गोदियाल, विद्या नर्सरी बैंग्वाड़ी के कुलदीप नौडियाल की सहायता से बीजीआर परिसर पौड़ी में एक पुष्प वाटिका की स्थापना की गई। डा.जगूड़ी का कहना है कि होली के त्योहार को फूलों के संग प्रकृति के संग मनाना चाहिए। जिससे बाजार में आ रहे केमिकल के रंगों से बच सकते हैं और पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ हम जल संरक्षण को बढ़ावा दे सकते हैं। पानी का सदुपयोग हम पौधों को देखकर कर सकते हैं। डा. जगूड़ी निरंतर पौड़ी परिसर को अलग रूप देने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने परिसर में फैली घास और झाड़ियों को काटकर 4 दिन के अथक प्रयास से एक ऐसी पुष्प वाटिका की स्थापना की है जिसमें 275 विभिन्न प्रकार के फूलों के पौधों का रोपण किया गया है। समलौंण आंदोलन के बीरेंद्र गोदियाल ने कहा कि वे भी बीजीआर परिसर पौड़ी के छात्र रहें हैं वे परिसर के विकास के लिए, एक सुंदर शैक्षणिक वातावरण के लिए और बच्चों के अंदर प्रकृति प्रेम जगाने के लिए भरपूर प्रयास करेंगे और अपना पूर्ण सहयोग देते रहेंगे। जल्दी ही समलौंण सेना परिसर में हर बच्चे के जन्मदिन पर एक फूल के पौधे का रोपण करेंगी।