Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 16 Jun 2023 12:44 pm IST


कुछ दिन भी नहीं टिक पाई दो करोड़ में बनी PWD की सड़क, पोल खुली तो इस विभाग पर मढ़ दिया दोष


उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग सड़कें बनानें के दौरान गुणवत्ता को ताक पर रखे हुए है. जिसका ताजा उदाहरण बैराज रोड पर देखने को मिला है. दरअसल पांच किलोमीटर हिस्से का निर्माण हुए अभी सिर्फ चंद दिन ही हुए हैं, लेकिन सड़क बनते ही उस पर गड्ढ़े होना शुरू हो गए हैं. जिससे आवागमन के दौरान वाहन सवारों को हमेशा हादसा होने का खतरा बना रहता है. तो वहीं, पीडब्ल्यूडी ने भी हादसों से बचने के लिए गड्ढों के इर्द-गिर्द ईंटे रखकर नई तरकीब निकाली है.दरअसल, करीब दो करोड़ रुपये की लागत से पीडब्ल्यूडी की ऋषिकेश अस्थायी डिविजन ने जी 20 कार्यक्रम के नाम पर पांच किलोमीटर सड़क का नवीनीकरण किया है. बैराज, एम्स और आईडीपीएल से होकर गुजरने वाली सड़क का निर्माण पहले ही विवादों में था. वहीं, अब बैराज रोड पर गड्ढे होने से पीडब्ल्यूडी की पोल भी खोलकर रख दी है. गुणवत्ता को लेकर क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भी निर्माण के दौरान सवाल उठाए थे. उन्होंने अधिकारियों को इस बाबत सख्त दिशा-निर्देश भी जारी किए थे.