Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 10 Jun 2022 4:31 pm IST


यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस ने कसी कमर


बागेश्वर: केमू बस से राहगीर का पांव दबने के बाद पुलिस ने नगर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा ने शुक्रवार को कोतवाली में टैक्सी यूनियन के साथ बैठक की। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि जो भी नियमों का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी टैक्सी यूनियन को नगर में यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। यातायात निरीक्षक राजेन्द्र सिंह रावत ने नगर में वाहन चालकों के लिए रूट चार्ट बनाया गया है। सभी रूटों के चालक अपने ही रूट से सवारियां भरें।कोतवाली में आयोजित बैठक में सीओ राणा ने टैक्सी चालकों को ओवर लोडिंग से बचने, सीमित मात्रा में सवारियां ले जाने, शराब पीकर वाहन न चलाने सहित साइबर क्राइम और ठगी करने वालों से बचने की जानकारी दी। कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने सभी चालकों को पुलिस के साथ सहयोग करने क्षेत्र में घटने वाली घटनाओं, और संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी पुलिस को देने की अपील की।