Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 3 Apr 2023 4:33 pm IST


तीर्थ यात्रियों की मुश्किलें कम करने के लिए प्रशासन ने बनाया कारगर प्लान


देहरादून : चार धाम यात्रा-2023 के लिए पंजीकरण कराने के बाद यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों को एक बात का हमेशा से ही डर बना रहता है। केदारनाथ, बदरीनाथ-गंगोत्री समेत यात्रा रूट पर यूपी, दिल्ली, एमपी आदि राज्यों के तीर्थ यात्रियों यात्रा टेंशन के साथ गुजरती है। चार धाम यात्रा रूट पर खराब मौसम में बारिश और बर्फबारी तीर्थ यात्रियों की परेशानी को दोगुना बढ़ा देती है। बारि-बर्फबारी के बाद भू-स्खलन की वजह से यात्रा प्रभावित हो जाती है। चार धाम यात्रा रूट पर बीच रास्ते में हाईवे बंद होने से यात्रियों की पूरी रात सड़क पर गुजरती है।ऐसे में में इस साल चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले प्रशासन की ओर तीर्थ यात्रियों की मुश्किलें कम करने के लिए कारगर प्लान बनाया है। आगामी केदारनाथ यात्रा को देखते हुए पुलिस ने संबंधित विभाग के अफसरों के साथ ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे और वैकल्पिक मार्ग छांतीखाल का संयुक्त निरीक्षण कियाइस दौरान सिरोबगड़ के वैकल्पिक मार्ग की जानकारी ली गई। ताकि सिरोबगड़ बंद होने की स्थिति में वाहनों की आवाजाही कराई जा सके। पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल द्वारा लोनिवि के अधिशासी अभियन्ता एवं कोतवाली निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी, यातायात निरीक्षक के साथ एनएच के अधिकारियों की मौजूदगी में सिरोबगड़ के वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण किया।