Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 13 Apr 2022 6:14 pm IST


लक्ष्य के सापेक्ष कार्य धीमी होने पर सीडीओ ने जताई नाराजगी


मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने केंद्रीय सेक्टर योजना-कृषि अवसंरचना निधि के अंतर्गत जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक कर कार्यो की समीक्षा की।
सीडीओ भटगांई ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में कहा कि कुछ प्रोजेक्ट्स में वांछित जानकारी के अभाव के कारण बैंकों ने अस्वीकृत कर दिया है। उन्होंने बैंक व विभागों को प्रोजेक्ट्स से जुड़े त्रुटियों को जल्द दूर कर आवेदनों को स्वीकृत करने को कहा। प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष कम प्रगति पर नाराजगी जताते हुए संबंधित विभाग को लोगों को जागरूक कर लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए। उनसे जुड़े कृषकों, एग्रीप्रेनयोर, समितियां एवं स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से वित्तीय वर्ष, 2022-23 में जनपद को आवंटित लक्ष्य के अनुसार अभी से कार्य योजना बनाकर कार्य करें। उन्होंने मुख्य कृषि अधिकारी को योजना के प्रति कृषकों को जागरूक करें। जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड राजीव प्रियदर्शी ने कहा कि यह योजना आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत ब्याज अनुदान और क्रेडिट गारंटी के माध्यम से सामुदायिक कृषि संपत्ति के निर्माण और कटाई के बाद प्रबधन संबंधित बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए वित्तीय सुविधा के साथ भारत सरकार द्वारा प्रारंभ किया गया है। लाभार्थियों के लिए 63.43 करोड़ ऋण राशि के 54 प्रोजेक्ट वेबसाइट पर अपलोड किए गए थे। जिसके सापेक्ष विभिन्न बैंकों 38.92 करोड़ के ऋण स्वीकृत किए गए। 2.03 करोड़ का ऋण वितरित किए गए। वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 77.85 करोड़ का लक्ष्य आवंटित किया गया है जो कृषि, उद्यान, मत्स्य, सहकारिता व रेशम विभाग द्वारा पूर्ण किया जाएगा। इस मौके पर एलडीएम केडी नौटियाल, सहायक निदेशक मत्स्य संजय कुमार छिमवाल मौजूद थे।