Read in App


• Sat, 19 Jun 2021 9:18 am IST


हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव को पौधा बैठकर किया सम्मानित


हरिद्वार। सर्व ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर राजेंद्र पाराशर के नेतृत्व में हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव डॉक्टर ललित नारायण मिश्र से भेंट कर हरिद्वार में ग्रीन बेल्ट विकसित करने की मांग की। इस दौरान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि डाॅ0मिश्र कुशल प्रशासकों में माने जाते है,इनके कार्यशैली से किसी को भी निराश नही होना पड़ता है। उन्होने कहा कि नगर के सौदर्यकरण के साथ साथ आॅक्सीजन लेन विकसित करने की योजना निश्चित ही तीर्थनगरी के लिए काफी लाभदायक होगा। डाॅ0 पाराशर ने यह भी कहा कि नगर में अभी भी कई ऐसे क्षेत्र,पार्क तथा नाले है,जिसको विकसित करने की जरूरत है। उन्होने हरिद्वार के पार्कों के सौंदर्यीकरण की मांग करते हुए कहा कि तीर्थनगरी के लिए यह आवश्यक है। डाॅ.ललित नारायण मिश्र ने सभी के सुझावों को सुनने के बाद कहा कि प्राधिकरण लगातार नगर के सौदर्यकरण के साथ साथ स्वच्छता के लिए कार्य कर रहा है। उन्होने इस कार्य में सभी के सहयोग की आवश्यकता बताते हुए सभी से लिखित में प्रस्ताव मांगे। उन्होने आश्वस्त किया कि सभी पार्को को सुन्दर बनाने में सहयोग किया जायेगा। इस दौरान महासभा ने गंगा पटरी पर ऑक्सीजन लेन विकसित करने के लिए डाॅ.ललित नारायण मिश्र को पीपल, बरगद एवम नीम के पौधे सौंपकर सम्मानित किया। आचार्य योगी रजनीश ने सचिव डाॅ0ललित नारायण मिश्र को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान शंकर पाण्डेय, लव कुमार दत्ता,रोहित शुक्ला,संजय गौड़, आशीष पंत ने सर्वाधिक ऑक्सीजन देने वाले पौधे भेंट कर सचिव को सम्मानित किया।