Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 25 Nov 2022 5:35 pm IST


पहाड़ी दरकने से बागेश्वर-गिरेछीना मोटरमार्ग बाधित, 20 से ज्यादा गांवों का कटा संपर्क


बागेश्वरः गिरेछीना मोटर मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण के दौरान पहाड़ी दरकने से यातायात ठप हो गया. यहां सड़क पर भारी भरकम बोल्डर आ गिरे. जिससे सड़क पूरी तरह से बंद हो गया. सड़क बंद होने से कई गांवों का संपर्क कट गया है. ग्रामीण क्षेत्रों को जाने वाले लोग जान जोखिम में डालकर पैदल आवाजाही करने के लिए मजबूर हैं. वहीं, क्षेत्रवासियों ने जल्द सड़क खुलवाने की मांग की है.दरअसल, बागेश्वर गिरेछीना मोटरमार्ग पर इन दिनों सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है. इसी कड़ी में जिला मुख्यालय से करीब एक किमी की दूरी पर डिगरपातल (नदीगांव) में पोकलैंड मशीन की मदद से सड़क को चौड़ा करने का कार्य किया जा रहा था. तभी अचानक पहाड़ी से बोल्डर गिरने लगे. देखते ही देखते पहाड़ का एक हिस्सा नीचे आ गिरा और सड़क पर बोल्डरों का ढेर जमा हो गया. सड़क बंद होने के बाद क्षेत्र के कई गांवों का संपर्क कट गया है. गनीमत रही कि जब बोल्डर गिरे तो नीचे से कोई वाहन या व्यक्ति नहीं गुजर रहा था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.फिलहाल, सड़क चौड़ीकरण में जुटी पोकलैंड मशीन की मदद से बोल्डरों को हटाने का काम किया जा रहा है.