Read in App


• Tue, 23 Jul 2024 3:35 pm IST


टोंस नदी पर बने खुनीगाड़ झूला पुल की हालत खस्ता, बड़ा हादसा होने की आशंका


उत्तरकाशी मोरी के आराकोट बंगाण क्षेत्र के ग्राम पंचायत थली और सरास भुटोत्रा-ओगमेर-बिजोती तीन गांवों की आवाजाही के लिए टोंस नदी पर बना खुनीगाड़ झूला पुल जर्जर हालत में है. ग्रामीण जान जोखिम में डालकर पुल से आवाजाही करने को मजबूर हैं. पुल की स्थिति को देखते हुए कभी भी बड़ा हादसा घटित होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है.

बता दें कि मोरी-त्यूणी मोटर मार्ग पर खुनीगाड़ के पास ग्राम पंचायत थली के भुटोत्रा-ओगमेर व बिजोति तीन गांवों की आवाजाही को टौंस नदी पर करीब 6 दशक पहले 32 मीटर स्पान झूला बनाया गया. जिससे 3 गांवों के ग्रामीणों का आना-जाना व खच्चरों से सामान और राशन गांव पहुंचाया जाता है, लेकिन वर्तमान हालात में पुल जर्जर बना हुआ है.