Read in App


• Sat, 5 Oct 2024 5:39 pm IST


Glow के लिए चेहरे पर लगाएं ये चीजें....


चेहरे का ख्याल रखेंगे तो पिंपल्स-एक्ने की समस्या से दूर रहेंगे. धूल-मिट्टी और सूरज की यूवी किरणों के चलते स्किन डैमेज होने का खतरा रहता है. स्किन एक्सपर्ट कहते हैं कि त्वचा पर मसाज करने से भी चमक आती है. त्वचा पर मसाज करने से स्किन में ब्लड सर्कुलेशन अच्छा रहता है. लेकिन मसाज के बाद भी आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा.स्किन पर मसाज करने के बाद आप कुछ चीजों को लगा सकते हैं. इससे त्वचा मुलायम रहेगी और ग्लो भी नजर आएगा. हालांकि, त्वचा को सिर्फ बाहरी ही नहीं, अंदरूनी पोषण की भी आवश्यकता होती है. ऐसे में पर्याप्त पानी पीने के साथ-साथ विटामिन से भरपूर डाइट भी फॉलो करें. बहरहाल, आपको उन चीजों के बारे में बताएंगे, जिसे लगाने से स्किन पर ग्लो आता है.

एलोवेरा जेल- चेहरे पर मसाज के बाद एलोवेरा जेल लगाएं, इससे स्किन को ठंडक मिलती है. ये त्वचा को हाइड्रेट रखता है. एलोवेरा मेंविटामिन्स और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो आपकी स्किन के सेल्स की रिपेयर करते हैं. इसे लगाने से चेहरे की सूजन भी कम होगी.

हयालुरोनिक एसिड- हयालुरोनिक एसिड त्वचा अंदर से मॉइस्चराइज करने का काम करता है. इससे स्किन मुलायम और नमी वाली बनती है. चेहरे पर मसाज करने के बाद इस सीरम को त्वचा पर लगाएं. इससे भी नैचुरल ग्लो मिलता है. ये स्किन को पिंपल्स से भी बचाएगा.

विटामिन सी- विटामिन सी भी त्वचा के लिए बेहद जरूरी है. यह स्किन में कोलेजन बूस्ट करने का काम करता है. विटामिन सी का सीरम लगाने से चेहरे पर निखार आता है. इस सीरम को लगाने से दाग-धब्बे हल्के होते हैं. इसमें एंटी-एजिंग प्रोपर्टी होती हैं.

गुलाब जल- स्किन को मसाज देने के बाद आप गुलाब जल लगा सकती हैं. इससे त्वचा को ताजगी मिलती है. गुलाब जल स्किन को हाइड्रेट करता है. यह त्वचा के पीएच लेवल को सुधारता है. इससे त्वचा में चमक मिलती है. गुलाब जल लगाने से त्वचा में मौजूद सारी धूल-मिट्टी भी निकल जाती है.