Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 22 Apr 2022 5:40 pm IST


रोपवे शुरू होने से मां सुरकंडा के दर्शन करना हुआ आसान


लगभग 32 करोड़ रूपये की लागत से पीपीपी मोड में बने मां सुरकंडा देवी मंदिर रोपवे से आवाजाही शुरू हो गई है। अब तक ढाई सौ अधिक लोग रोपवे से मां सुरकंडा माता के दर्शन कर चुके हैं। रोपवे लगने से बुजुर्गों के साथ ही श्वास व हार्ट मरीजों को कद्दूखाल से डेढ़ किमी की खड़ी चढ़ाई के चलते अब मंदिर तक पहुंचने में परेशानी नहीं होगी। श्रद्धालु पांच से दस मिनट में मंदिर परिसर में पहुंचेंगे।लगभग पांच साल बाद बनकर तैयार हुये मां सुरकंडा देवी रोपवे से आम श्रद्धालुओं की आवाजाही से मां सुरकंडा देवी मंदिर में चहल-पहल बढ़ गई है। श्रद्धालु मां सुरकंडा के दर्शनों के साथ ही रोपवे की सवारी का आनंद ले रहे हैं। रोपवे का सीएम धामी ने उद्घाटन करना था, लेकिन समयाभाव के कारण उद्घाटन होने से पहले ही औपचारिक रूप से रोपवे का संचालन शुरू कर दिया गया है ताकि श्रद्धालुओं को रोपेव का लाभ मिलना शुरू हो जाये। रोपवे की शुरूआत बीते गुरूवार को गई। अब तक ढाई सौ अधिक श्रद्धालु रोपवे से मां सुरकंड के दर्शन कर चुके हैं। रोपवे आने-जाने का किराया 177 रुपये रखा गया है। रोप वे पर 16 ट्राली लगाई गई हैं, प्रत्येक में 6 सवारी सफर कर सकते हैं। रोपवे की शुरूआत पर पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुये रोपवे का अनौपचारिक शुभारंभ किया गया है। जिससे अब श्रद्धालु आसानी से मां सुरकंडा के दर्शन कर सकेंगे। मां सुरकंडा के मदिर के दर्शन के कद्दूखाल तक चंबा व मंसूरी होते हुये ऋषिकेश व देहरादून से आसानी से पहुंचा जा सकता है। सिद्धपीठ मां सुरकंडा के दर्शन करना अब आसान होगा।